views

सीधा सवाल। बिनोता। सावन माह की पावन चौथ को बिनोता कस्बे के पातेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। सोमवार को यहां महिला-पुरुषों ने मंशा वाचा व्रत कथा का आयोजन कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इस दौरान करीब 200 से अधिक श्रद्धालुओं ने पूरे सावन मास और आगामी चार माह तक प्रत्येक सोमवार को नियमित रूप से व्रत रखकर कथा श्रवण एवं शिव आराधना का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह से ही भक्तों के मंदिर में आगमन से हुई। भगवती सोनी एवं लक्ष्मी सेन ने बताया कि श्रद्धालु पूरे भक्ति भाव से व्रत कथा में शामिल हुए और महादेव की आराधना की। कथा वाचन का कार्य राधेश्याम सोनी एवं हीरालाल सोनी द्वारा किया गया।
इस आयोजन में बेबी कुंवर सोलंकी, कृष्णा सोनी, हेमलता कुमावत, प्रियंका सोनी, सोनू सोनी, निर्मला सोनी, लाली सोनी, गोपाल सोनी, राजू नाई, गोटू सोनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता निभाई। सभी ने मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु व्रत करने का संकल्प लिया।
