views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़ के प्रताप सेतु मार्ग स्थित प्राचीन खंरडेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास के तीसरे सोमवार के अवसर पर प्रातः कालीन शिव शंभू ग्रुप के सदस्यों ने बिल पत्र के जूस से भगवान भोले शंकर का अभिषेक किया।
चित्तौड़गढ़ के प्रताप सेतु मार्ग स्थित प्राचीन खंरडेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास महोत्सव जारी है पूजा अर्चना महा आरती के साथ ही भगवान भोले शंकर का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है श्रावण मास के तीसरे सोमवार के अवसर पर प्रातः कालीन शिव शंभू ग्रुप द्वारा भगवान भोले शंकर का बील पत्र के जूस से अभिषेक किया गया तथा सुख शांति अच्छी बरसात की कामनाकी गई। भगवान भोले शंकर को दूध, दही ,घी, शक्कर, शहद, भांग, से अभिषेक किया तथा बिल पत्र पुष्प अबीर गुलाल चढ़कर सुख शांति समृद्धि व अच्छी बरसात की कामना की गई इस अवसर पर शिव शंभू ग्रुप के मनोज वशिष्ठ, शशांक ओझा, पुरुषोत्तम सिकलीकर ,गोविंद पटवा, तरुण जोशी ,राजेश जोशी ,सेवा समिति अध्यक्ष किशन सोनी ,पुष्कर सोनी, शिव सोनी ,सहित महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे। पंडित सूर्य प्रकाश त्रिपाठी ने रुद्री वाचन के साथ ही पूजन अर्चन करवाई।
