views
जिला प्रमुख अहीर ने विकास कार्यों के लिए की पांच लाख की घोषणा

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
श्रावण मास के तीसरे सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर ने निम्बाहेड़ा उपखण्ड के कनेरा घाटा क्षेत्र स्थित गुंदारेल ग्राम में श्री महादेव मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रमुख अहीर ने भगवान श्री शिव का जलाभिषेक कर क्षेत्र में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
उल्लेखनीय है कि उक्त स्थान पर वर्ष 2002 में खुदाई के दौरान भगवान श्री शिव की प्रतिमा प्राप्त हुई थी, तभी से यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनार्थ पधारते हैं तथा खुशहाली की कामना करते है। सोमवार को प्रमुख अहीर के मंदिर पर पहुंचने पर मंदिर समिति एवं ग्रामवासियों की ओर से उपरना ओढाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख अहीर ने ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं के आग्रह पर मंदिर क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस दौरान जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर के साथ भाजपा कनेरा मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड़, युवा मोर्चा महामंत्री विनोद अहीर, कोषाध्यक्ष प्रहलाद धाकड़, सुरेश कल्याणपुरा भूरालाल बंजारा, गोविंद बंजारा, राहुल बंजारा, रामलाल, भूरालाल, राजू, भेरूलाल, कर्मा, पूरण, जय सिंह, राहुल कुमार, गोविंद चंदेल, पपला सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
