views
14 अगस्त को भव्य शोभायात्रा की योजना, जिम्मेदारियां सौंपी गईं

सीधा सवाल। बस्सी। धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान धरणीधर जी के जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर समाज में बैठकों का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सोमवार को बस्सी क्षेत्र के धाकड़ समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल पालका कार्यालय पर धाकड़ युवा संघ जिला अध्यक्ष डॉ. बृजेश कुमार धाकड़ की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आगामी 14 अगस्त को जिला मुख्यालय पर आयोजित शोभायात्रा रैली को भव्य स्वरूप देने को लेकर विचार विमर्श किया गया। डॉ. धाकड़ ने समाज के प्रबुद्धजनों से संवाद कर आयोजन की रूपरेखा साझा की तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों को अलग अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। इस अवसर पर धरणीधर जन्मोत्सव के पोस्टर का भी विधिवत विमोचन किया गया, जिसे उपस्थित समाजजनों ने उत्साहपूर्वक सराहा। पोस्टर के माध्यम से अधिकाधिक समाजजन तक आयोजन की जानकारी पहुंचाने का आह्वान भी किया गया।
इस बैठक में जयराज धाकड़, बंसीलाल, जगदीश धाकड़, रतन धाकड़,कालूलाल, कालू मुनीम, उदयलाल पटेल, रतन पालका, नारायण धाकड़, जगन्नाथ धाकड़ सोनगर, लोकेश धाकड़ शौकिया, गौतम धाकड़ नेगड़िया, दिलीप धाकड़ उदरी, श्रीराम, कन्हैयालाल, नगजीराम, रमेशचंद धाकड़ गोपालपुरा , रामचंद्र धाकड़ हरीपुरा, मदन धाकड़ बडलियास, प्रभुलाल धाकड़ किशनपुरा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
