views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। नगर के सीके होटल परिसर में लिमरा ब्यूटी व सिम्मी इवेन्ट के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राखी व तीज फेस्टिवल प्रदर्शनी में रविवार को लायन्स क्लब गोल्ड पदाधिकारियों ने उपस्थित रहकर स्टॉल संचालकों की हौसला अफजाई की व सफल आयोजन के लिए आयोजिका सिम्मी खान को शुभकामनाएं प्रेषित की।
लायन्स क्लब गोल्ड अध्यक्ष विक्रमादित्य खेरोदिया ने सफल आयोजन की बधाई देते हुवे कहा कि एक ही छत के तले इतने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर सिम्मी खान ने महिला शक्ति को बढ़ावा दिया है जिससे कई महिलाओं को अपने हुनर को प्रदर्शित करने का प्लेटफार्म मिला है।
सिम्मी खान ने सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत अभिनंदन किया।
अवलोकन के दौरान सचिव विकास मुंदडा, सत्यप्रकाश जेतलिया, कैलाश लड्ढा,मोहसिन अहमद, दीपक सगरावत, दिलीप सोनी, अभिषेक सोनी, दीपक सोनी, एस. एस. अग्रवाल, मनोहर वासवानी उपस्थित थे।
