483
views
views
ग्राम पंचायत बिजयपुर के कई स्कूलों की हालत खस्ता हाल - शर्मा

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। झालावाड़ स्कूल की दुर्घटना होने के बाद प्रदेश सरकार इन सरकारी विद्यालयों के प्रति जागरूक हुई है। ग्राम पंचायत बिजयपुर के सरपंच प्रशासक श्यामलाल शर्मा ने बताया कि
ग्राम पंचायत बिजयपुर के क्षेत्र के कई राजकीय विद्यालयों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जिसमें राजपुरिया और जवासिया के विद्यालय खस्ता हाल में है। इन विद्यालयों में कक्षा-कक्ष, बरामदा और शौचालय पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं, जिन्हें बरसात में खतरा बना हुआ है। प्रशासक शर्मा ने बताया कि प्रशासन को इन विद्यालयों के हालातो को लेकर कई बार अवगत कराया लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अगर झालावाड़ स्कूल जैसी घटना अगर यहां घटती है तो उसके जिम्मेदारी कौन लेगा। झालावाड़ स्कूल की घटना घटने के बाद इन विद्यालय के अध्यापकों और बच्चों में भी डर बैठा हुआ है।