views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के करजू में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का मंगलवार को निदेशालय आयुर्वेद विभाग जयपुर के उपनिदेशक डॉ. घनश्याम मीणा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद परिसर में डॉ. मीणा ने पौधारोपण किया। उन्होंने स्थानीय स्टाफ को स्वच्छता एवं औषधीय पौधों के संरक्षण को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आयुर्वेद चिकित्सा को बढ़ावा देना विभाग की प्राथमिकता है और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के ज़रिए लोगों को सुलभ और सुरक्षित चिकित्सा सेवा देने का प्रयास किया जा रहा है।
डॉ. मीणा ने स्टाफ से संवाद कर कार्यप्रणाली की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस दौरान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चंद्र रेगर, डॉ. दिलीप रजक, नर्सिंग ऑफिसर वरदी गायरी, परिचारक प्रहलाद रेगर सहित स्टाफ के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
