views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोइखेड़ा में "हरियालो राजस्थान और एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम के तहत वट वृक्ष का पौधारोपण का किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य चंदा झाडोलिया ने सभी का स्वागत किया और पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। पार्षद बालकिशन भोई ने लगाए गए पौधों की सुरक्षा एवं देखरेख का आग्रह किया। पार्षद रेशमा कहार ने कहा कि पौधारोपण न केवल पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद करता है, बल्कि यह हमारे भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर नारायण भोई, रतन लाल भोई, भागा भोई, गणेश भोई, अर्जुन पोरिवार, धन्ना, नारायण मोडीराम, रामलाल, नारायण, बद्री चंद, जमादार साहब, भगवान लाल भोई, राधेश्याम , अजय् कुमार, सोहन लाल आदि बडी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने पौधारोपण किया और लगाए गए पौधों की सुरक्षा एवं देखरेख का संकल्प लिया। विद्यालय के नीतू सिंह ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।
