views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। निंबाहेड़ा ब्लॉक में स्थित उप कारागृह में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कैदियों की टीबी स्कैनिंग एवं जांच की गई एवं टीबी रोग के लक्षण और बचाव के तरीके बताया गया और वहा उपस्थित 66 कैदियों के सैंपल कलेक्शन के लिए स्पूटम मग दिए गए।
टीबी कार्यक्रम प्रभारी मुकेश राठौड ने बताया जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ताराचंद गुप्ता ,जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर राकेश भटनागर और जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राघव सिंह, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुराधा मीणा के निर्देशन में टीबी मुक्त शिविर का आयोजन उप कारागृह में किया गया। जिस के तहत कैदियों की टीबी स्कैनिंग एवं जांच की गई एवं टीबी रोग के लक्षण और बचाव के तरीके बताया गया। इस दौरान जेल प्रभारी युवराज सिंह, जेल नर्सिंग ऑफिसर प्रवीण, अंजू शर्मा, लैब सहायक इरशाद अहमद उपस्थित थे।
