views
त्रिवेणी संगम से हजारेश्वर महादेव तक 95 किमी की निकाली पहली बार डाक कावड़ यात्रा

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय बंजरंग दल के नेतृत्व में सोमवार 28 जुलाई को भीलवाड़ा स्थित त्रिवेणी संगम से पावटा चौक स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर तक चित्तौड़गढ़ की पहली डाक कावड़ यात्रा सम्पन्न हुई।
जानकारी देते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अमृत माली ने बताया कि सोमवार 28 जुलाई को भीलवाड़ा स्थित त्रिवेणी संगम से दोपहर 1 बजे पवित्र जल भर कर डाक कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई। नॉन स्टॉप डाक कावड़ यात्रा लगभग 95 किमी की यात्रा में 90 की संख्या में कावड़िये बिना जल, भोजन आहार लिये बिना लगातार दौड़ते रहे। यह सामूहिक कावड़ यात्रा हिन्दू समाज में एकता और अखण्डता का संदेश देगी। यह डाक कावड़ यात्रा चित्तौड़गढ़ की प्रथम डाक कावड़ यात्रा और मेवाड़ की सबसे लम्बी यात्रा रही। डाक कावड़ यात्रा सायं 5 बजे चित्तौड़गढ़ पहुँची जहाँ पावटा दरवाजा स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर पर शिवलिंग का अभिषेक किया गया। यात्रा मार्ग में पारसोली, बस्सी, सेमलपुरा चौराहा, गोपालनगर, रामनगर नाडोलिया में भव्य स्वागत किया गया। पहली बार आयोजित इस डाक कावड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों में विशेष उत्साह रहा।
डाक कावड़ यात्रा में घनश्याम साहू, लोकेश साहू, आशीष माली, हिमांशु जैन, राहुल माली, लखन जाट, शिवप्रकाश लोधा, गोविन्द माली, कुलदीप माली, लोकेश सोनी, राहुल बसीटा, पुष्कर गंगवाल, जितेन्द्र माली, रूपेश चौधरी, कन्हैयालाल माली, किशन मौड़, ओमकेश भोई, अशोक बंजारा, मुरली, गोपाल माली, सूरज माली, कमल डीजे, प्रतिक कुमावत, देवराज यादव, जीवन सिंह, अभिषेक माली, पहलवान पवन माली, भावेश माली, राहुल फौजी, पुष्कर जाट, जीवन सिंह, मुकेश लोधा, पीयूष वैष्णव, लखन शर्मा, भरत वैष्णव, गौतम सेन सहित कई कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।
