126
views
views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा।
श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय जावदा द्वारा भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन आज किया जा रहा हैं। कार्यक्रम का विषय आदि शंकराचार्य का भारतीय दर्शन में योगदान हैं। इस व्याख्यान में भारतीय दर्शन व महर्षि वेदांत में आदि शंकराचार्य के अमूल्य योगदान को रेखांकित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. लोकेश चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में शास्त्र व दर्शन के विद्वान इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे और आदि शंकराचार्य के दर्शन के विविध आयामों पर प्रकाश डालेंगे।
