views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आई स्टार्ट के लॉंचपैड केंद्र, एबीएसटी विभाग तथा एमएस एक्सेल कौशल विकास के तहत 28 जुलाई से 31 जुलाई तक चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के व्यावहारिक ज्ञान से सशक्त बनाना है, ताकि वे विभिन्न कार्यालयीय व तकनीकी कार्यों में दक्ष बन सकें। प्रशिक्षण मान भारत सिंह के द्वारा दिया जा रहा है. कॉलेज प्राचार्य प्रो. हेमेंन्द्र नाथ व्यास के द्वारा
इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस कार्यक्रम में कॉलेज की ओर से प्रभारी डॉ अरुण चौधरी, आई स्टार्ट लॉन्चपैड के अधिकारी विजय कुमार जैन एवं एबीएसटी विभाग की डॉ भावना हिंगड़ प्रशिक्षण का संचालन कर रहे हैं। प्रशिक्षण सत्रों के दौरान एक्सेल की मूलभूत जानकारियों के साथ-साथ डेटा प्रबंधन, विश्लेषण और रिपोर्टिंग से जुड़ी तकनीकी जानकारियाँ दी जा रही हैं। रमेश जबदोलिया, सोनू कुमावत, सीपी सैनी, सुशील काबरा का प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
