views
शैक्षणिक व प्रशासनिक गतिविधियों की ली जानकारी

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी का औचक निरीक्षण कर विश्वविद्यालय में संचालित शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं छात्र कल्याण से संबंधित गतिविधियों की जानकारी ली। डॉ. मीणा प्रातः अचानक विश्वविद्यालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने विभिन्न संकायों की कक्षाओं का दौरा कर विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया तथा शिक्षण व्यवस्था, उपस्थिति, संसाधनों व शिक्षण गुणवत्ता की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान कृषि मंत्री ने कई कक्षाओं में जाकर पढ़ाए जा रहे विषयों, शिक्षण पद्धति, विद्यार्थियों की संलग्नता आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव है।
डॉ. मीणा ने विश्वविद्यालय के उपस्थिति रजिस्टर, स्टाफ उपस्थिति, अनुशासन व्यवस्था एवं बुनियादी सुविधाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने परिसर स्वच्छता, लाइब्रेरी, इंटरनेट सुविधाओं सहित विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए प्रबंधन को सुधार हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के उपरांत कृषि मंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए बताया कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर गंभीर है, और युवाओं को तकनीकी, नवाचार आधारित व रोजगारोन्मुख शिक्षा प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
