views

सीधा सवाल। डूंगला। श्रावण मास के अंतिम दिनों में अरनेड के शिव भक्तो द्वारा भगवान शिव की आराधना को लेकर जहां एक और जलाभिषेक का मानस बनाया तो ग्रामीणों में हर्ष की लहर देखी गई । शिव भक्तों द्वारा इस मौके पर वेजरडा महादेव जी से कावड यात्रा शुरू होकर डाबियो का खेड़ा, सारंगपुरा, सालेडा होते हुए अरनेड पहुचे जहा पर कावड़ियों सहित शिव भक्तों ने गाव का भ्रमण करते हुए महादेव का जलाभिषेक किया। यहां यह बता दे की कावड़ यात्रा में शिव भक्तों द्वारा 16 km बिना विश्राम किये यात्रा को गंतव्य तक पहुंचाया । यात्रा के दौरान जगह-जगह गांव में ग्रामीणों द्वारा फूलों की वर्षा कर कावड़ियों का स्वागत सम्मान किया। डीजे के संग चल रही कावड़ यात्रा में महिलाओं ने भगवान भोलेनाथ के चरणों में समर्पित होकर जमकर नाचने का लुफ्त लिया। इस मौके पर जगदीश जणवा, राजमल, गणपत ईश्वर, अंकित, मुकेश, यशपाल, काना, पवन, शोकीन, पिंटू, ईश्वर, तरुण, रमेश, दुर्गा शंकर, श्याम, लखन, देवनरायन, पारस के साथ ग्राम के सेंकडो शिव भक्त एवं महिला बालक बालिका एवम युवक युवतिया उपस्थित थे।
