views

सीधा सवाल बिनोता। नाग पंचमी के पावन अवसर पर बिनोता कस्बे के प्रसिद्ध खाकल देव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार को तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें मंदिर परिसर में दर्शन के लिए लग गईं। पूरा मंदिर क्षेत्र आस्था के रंग में रंगा नजर आया। इस अवसर पर खाकल देव कमेटी के अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत की अध्यक्षता में हवन-अनुष्ठान का आयोजन किया गया। शास्त्री पंकज भारद्वाज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कराया गया। हवन में तेज सिंह सारंग देवत, हिम्मत सिंह शक्तावत, रतनलाल डांगी, प्रेमचंद पाटीदार, खेमा गायरी, मदनलाल सेन सहित कई कमेटी सदस्यों ने आहुतियां अर्पित कीं। कमेटी के कोषाध्यक्ष जसवंत डोसी और सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी रही। हवन के पश्चात पुजारी अनिल अमृतराम गुर्जर द्वारा सभी प्रतिमाओं की सामूहिक आरती करवाई गई और मोहन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया। मंदिर परिसर को गुलाब के फूलों, लाइट और बलून डेकोरेशन से आकर्षक रूप से सजाया गया। नागराज सहित सभी देव प्रतिमाओं को भव्य वेशभूषा पहनाकर श्रृंगारित किया गया।हरिओम आचार्य और मिट्ठू जाजपुरा ने बताया कि मंडलाचारण, बंबोरी, मिंडाना, खेर मालिया, भालोट सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु पैदल यात्रा कर दर्शन के लिए पहुंचे। पन्नालाल लखारा और रंगलाल रावत ने बताया कि श्रद्धालु नाग पंचमी पर जहरीले जीव-जंतुओं से रक्षा के लिए व्रत-उपवास रखते हैं और मनोकामनाएं मांगते हैं। इस अवसर पर खाकल देव नवयुवक सेवा समिति मंडल के सदस्यों ने पूरे आयोजन में सक्रिय सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान बिनोता पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप जांगिड़ के नेतृत्व में दिनेश कुमार, नाहर सिंह, नारायणलाल सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा, जिससे कानून व्यवस्था बनी रही।
