views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के खाकल देव मंदिर में सोमवार को एक विशेष अवसर पर श्रद्धा और गर्व का माहौल देखने को मिला। गांव पहुंचने पर खाकल देव विकास सेवा समिति एवं कल्याण भक्तों द्वारा श्री कैलाश चंद्र मूंदड़ा का गर्मजोशी से स्वागत-अभिनंदन किया गया। खाकल देव विकास कमेटी के सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि निंबाहेड़ा स्थित श्री कल्ला जी वैदिक विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कैलाश चंद्र मूंदड़ा का चयन संस्कृत साधना शिखर सम्मान के लिए हुआ है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें 7 अगस्त को जयपुर में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा। सम्मान के रूप में उन्हें ₹1 लाख नगद राशि और सम्मान पत्र भेंट किया जाएगा।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर मूंदड़ा के समर्थकों और क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए मंदिर परिसर में उनका अभिनंदन किया। इस दौरान समिति अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत, वर्धमान जैन, राकेश नाहर, प्रिंसिपल दीपक कुमावत, कारू सिंह राठौड़ समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
समिति के पुखराज चपलोत, डॉ. हीरालाल लुहार, गोपाल तिवारी, पन्नालाल लखारा, प्रकाश मूनेत, बंटी मिस्त्री, गोपाल नाहर, गोपाल सोनी, मनोज कुमावत सहित कल्याण भक्तों ने श्री मूंदड़ा को इस सम्मान के लिए बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
