84
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नाग पंचमी के पावन अवसर पर मंगलवार को श्री चौमुखा महादेव मंदिर में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ विविध आयोजन संपन्न हुए। इस अवसर पर मंदिर परिसर में शाम को श्री चौमुखा महादेव जी को खाटू श्याम शिश के रूप में विशेष शृंगार धारण करवाया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। भगवान का भव्य शृंगार देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। इसके पश्चात भगवान को छप्पन भोग अर्पित कर सायंकालीन महाआरती का आयोजन किया गया। आरती में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए और वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया। महाआरती के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।
