views

निम्बाहेड़ा। जैन सोशल ग्रुप निंबाहेड़ा मेन द्वारा वर्षा ऋतु मिलन समारोह 2025 का आयोजन बाड़ी मानसरोवर डैम पर हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस आयोजन में जेएसजी के करीब 95 से अधिक दंपति सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेवाड़ रीजन प्रेसिडेंट इलेक्ट पारस ढेलावत (उदयपुर) ने उपस्थित सदस्यों का अभिवादन किया।
समारोह का शुभारंभ नवकार मंत्र के मंगलाचरण से हुआ। अध्यक्ष माणक चपलोत, महासचिव प्रवीण सिंघवी एवं ज़ोन कोऑर्डिनेटर अखिलेश जैन ने ग्रुप के लिए आगामी कार्यक्रमों पर प्रेरणादायी वक्तव्य दिए।
कार्यक्रम के दौरान कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, हास्य शायरी, गीत-संगीत व मनोरंजक खेलों ने सभी को आनंदित किया, साथ ही उपस्थित सदस्यों ने बांध पर स्थित चमत्कारिक श्री शनिदेव मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन सोनल सांखला ने किया।
इस अवसर पर पवन ढेलावत को आगामी सत्र के लिए प्रेसिडेंट इलेक्ट चुने जाने पर बधाइयाँ दी गईं। महासचिव प्रवीण सिंघवी ने सभी सदस्यों को कार्यक्रम की सफलता हेतु आभार व्यक्त किया।
