views

निम्बाहेड़ा।
निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षतिग्रस्त विद्यालयों की मरम्मत के लिए पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा पर राज्य सरकार के राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के द्वारा निम्बाहेड़ा ब्लॉक में 4 तथा छोटीसादड़ी ब्लॉक में 5 राजकीय विद्यालयों के क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत के लिए 102.4 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।
विधायक कृपलानी ने बताया कि स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर समग्र शिक्षा एंड स्कूल शिक्षा की कमिश्नर अनुपमा जोरवाल द्वारा निम्बाहेड़ा ब्लॉक के 4 क्षतिग्रस्त विद्यालयों की मरम्मत के लिए 59 लाख रूपये तथा छोटीसादड़ी ब्लॉक के 5 क्षतिग्रस्त विद्यालयों की मरम्मत के लिए 43.40 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। इनमें निम्बाहेड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडला चारण के लिए 13 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनेरा के लिए 16 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टाटरमाला के लिए 13 लाख तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भुजिया खेड़ी के लिए 17 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई है, इसके साथ ही छोटीसादड़ी ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालाकोट के लिए 5.50 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीलीखेड़ा के लिए 5.60 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाटखेड़ी के लिए 7.40 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वरूपगंज के लिए 10.30 लाख एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सियाखेड़ी के लिए 14.60 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई है।
विधायक कृपलानी ने बताया कि राजस्थान शिक्षा परिषद् के द्वारा राजकीय विद्यालयों के क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति से क्षेत्र में विद्यालयों की भौतिक स्थिति में सुधार हो सकेगा।
