views

सीधा सवाल। राशमी। प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए 27 जुलाई से चलाये जा रहे निक्षय पोषण सहायता अभियान मे ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राशमी पर चिकित्सा विभाग के निक्षय मित्रो द्वारा मंगलवार को दो टीबी मरीजों को निक्षय पोषण किट दिया गए।बीसीएमओ डॉ अनुराग भारद्वाज ने बताया की जिले के शासन प्रभारी आलोक गुप्ता,जिला कलक्टर आलोक रंजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ताराचंद गुप्ता के निर्देश ने ब्लॉक के सभी चिकित्सा संस्थानों पर चिकित्सा कार्मिको को स्वेच्छा से निक्षय मित्र बनकर स्वयं एवं आमजन से सहयोग लेकर टीबी मरीजों को पोषण किट देकर ब्लॉक जिले एवं राज्य को टीबी मुक्त बनाया जा सके। इसी क्रम मे स्थानीय चिकत्सालय मे डॉ अनुराग भारद्वाज, डॉ जमना लाल, डॉ शुभम मीणा, नर्सिंग ऑफिसर गोपाल जीनगर, एस टी एस विवेक वैष्णव आदि निक्षय मित्रो ने टीबी मरीजो को पोषण किट वितरित किए।
