views

निम्बाहेड़ा।
श्रावण मास में नागपंचमी के पावन पर्व के अवसर पर मंगलवार को देर सायं पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने निम्बाहेड़ा उपखण्ड के कारूंडा ग्राम स्थित श्री खाखल देव मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान विधायक कृपलानी ने खाखलदेव मंदिर पर नाग देवता के दर्शन कर क्षेत्र में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर विधायक कृपलानी का मंदिर पहुंचने पर मंदिर समिति एवं ग्रामवासियों की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर भाजपा पश्चिमी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह महामंत्री, मेघराज जाट, गिरधारी लाल, हजारीलाल जाट, रामलाल जाट, लक्ष्मण सिंह, कालूराम गायरी, भोपराज जाट, गोपाल गायरी, भेरूलाल जटिया, उप सरपंच गिरधारी लाल जाट, राजूलाल जाट, नारायण बुनकर, देवेंद्र जाट, सुरेश भारती, गोटूलाल जाट आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
