views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। जे.के. सीमेंट की मंगरोल इकाई द्वारा पर्यावरण-अनुकूल उत्पाद एलसी-3 (LC-3) सीमेंट के उत्पादन एवं प्रथम डिस्पैच का भव्य शुभारंभ मंगलवार को प्रातः 11:30 बजे मनीष तोषनीवाल, यूनिट हेड (निम्बाहेड़ा एवं मंगरोल), द्वारा किया गया। यह पहला अवसर है जब भारतीय उपमहाद्वीप में एलसी-3 सीमेंट का व्यावसायिक निर्माण एवं डिस्पैच किया गया है। और यह सीमेंट पर्यावरण-अनुकूल है I
इस अवसर पर जे.के. सीमेंट के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रखर श्रीवास्तव – प्रमुख, गुणवत्ता (कॉर्पोरेट), मुरली लड्ढा – प्रमुख तकनीकी (मंगरोल इकाई), प्रभाकर मिश्रा- एच.आर प्रमुख, रावेन्द्र गर्ग –कमर्सिअल प्रमुख, यूनियन प्रतिनिधि धरमपुरी गोस्वामी (महामंत्री-मंगरोल इकाई), साथ ही जे.के. सीमेंट के कई अन्य कर्मचारीगण एवं कामगार बंधु उपस्थित रहे।
एलसी-3 सीमेंट निर्माण, जे.के. सीमेंट का नवचार के प्रति समर्पण का प्रमाण है और यह सीमेंट, जे.के. सीमेंट के नेट ज़ीरो कार्बन लक्ष्य को प्राप्त की दिशा में एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी कदम है। यह पहल सतत विकास और पर्यावरणीय संतुलन के प्रति जे.के. सीमेंट की गहरी प्रतिबद्धता और दूरदृष्टि को दर्शाती है I

