views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मेवाड़ ज्योतिष परिषद उदयपुर के तत्वाधान में संगमेश्वर महादेव चित्तौड़गढ़ पर 42 वाँ अनुष्ठान अध्यक्ष प्रो. राज आमेटा के निर्देशन में विभिन्न विद्वान पंडित के सानिध्य में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संपन्न हुआ। सोमवार से 2 दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ । इस अनुष्ठान में दशगात्र, हेमाद्रि स्नान, गणपति मात्रका, रुद्र ,विष्णु, नवग्रह सहित पंचायतन पूजन किया गया।
पितृ शांति अनुष्ठान सायं: तक संपन्न हुआ ।इसके पश्चात भगवान को भोग लगाकर महा प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि में भजन कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया।
तत्पश्चात 29 जुलाई मंगलवार को प्रातः 8: 15 बजे से कालसर्प योग पितृ दोष ग्रह बाधा के अनुष्ठान में आचार्य पंडित कमलेश भारद्वाज, प. सुरेंद्र नागदा, कुंडाचार्य देवीलाल पालीवाल, कमलेश शर्मा, राधेश्याम भारद्वाज सहित कई विद्वान पंडित के सानिध्य में कालसर्प अनुष्ठान कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इसके साथ ही अगले वर्ष 43 वां अनुष्ठान 16 व 17 अगस्त 2026 में संपन्न करवाने का सर्व समिति से विद्वानों द्वारा निर्णय लिया गया।
