views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार गोयल द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ एवं प्रयास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में विधिक सेवा योजनाओं से आमजन को अवगत कराने के लिए ग्राम पंचायत उदपुरा में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव गोयल ने उपस्थित ग्रामीणों को निःशुल्क विधिक सहायता से अवगत करवाते हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ( विधिक सहायता क्लीनिक) योजना 2010 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का उद्देश्य विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 (केन्द्रीय अधिनियम) की धारा 12 में वर्गीकृत समाज के गरीब, हाशिए पर और कमजोर वर्गों को कानूनी सेवाएं प्रदान करना है। इसके अलावा सचिव महोदय ने प्राधिकरण की निःशुल्क विधिक सेवाओं यथा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराना, पीड़ित प्रतिकर दिलवाना, निःशुल्क विधिक सहायता के तहत अपील संस्थित कराना, मध्यस्थता के जरिए विवादों का निस्तारण, राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से विवादों का निस्तारण आदि सेवाओं के बारे में जानकरी दी।
सचिव गोयल ने इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी जिस दौरान ग्रामीणों ने सरपंच की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होना जाहिर किया तथा प्राधिकरण सचिव से समस्याओं का निराकरण करवाने हेतु आग्रह किया। सचिव महोदय ने ग्रामीणों की समस्याओं के संबंध में सरपंच को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का अति शीघ्र समाधान करने हेतु आदेशित किया। इस दौरान पैनल अधिवक्ता भारती गहलोत, ग्राम सरपंच, ग्राम सचिव एवं अन्य उपस्थित रहे।
