views

सीधा सवाल। बेगूं। शहीद रूपाजी करपाजी राजकीय महाविद्यालय, बेगूं में बी.ए. प्रथम वर्ष में सीटों की संख्या बढ़ाने की माँग को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की महाविद्यालय इकाई ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। इकाई अध्यक्ष हिमांशु धाकड़ के नेतृत्व में परिषद ने यह मांग रखी कि वर्तमान में बी.ए. प्रथम वर्ष में केवल 200 सीटें स्वीकृत हैं, जबकि प्रतिवर्ष आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की संख्या इससे कहीं अधिक होती है। सीटों की कमी के कारण अनेक विद्यार्थियों को प्रवेश से वंचित होना पड़ता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के शिक्षा के अधिकार का हनन हो रहा है। विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य से अनुरोध किया कि इस संबंध में आवश्यक संस्तुति आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान को भेजी जाए ताकि आगामी सत्रों में सीटों की संख्या बढ़ाई जा सके। हिमांशु धाकड़ ने बताया कि यदि शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन का मार्ग भी अपना सकती है। परिषद का उद्देश्य अधिक से अधिक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा दिलाना है। इस दौरान इकाई उपाध्यक्ष उमेश धाकड़, नगर मंत्री अंतिमा जांगिड़, सह मंत्री विपुल, तनु, भाग संयोजक देवेश पंचोली, अनमोल धाकड़, मोहित छिपा, ओमप्रकाश, रतन, दुष्यंत, देव, दिनेश मेघवाल, दिनेश धाकड़, हरीश एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
