views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जन चेतना सेवा समिति के महिला वृक्ष मित्रों ने पर्यावरण संरक्षण गतिविधि कार्यक्रम के तहत लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए रोलाहेड़ा गांव के चौराहे पर अमरूद,आंवला एवं नींबु के 101पौधों का निःशुल्क वितरण किया जिसमें वृक्ष मित्र दीपिका सिंह राठौड़,पूजा जोशी,सालू मीणा,सीता वैष्णव,अंजली लक्षकार,यशोदा वैष्णव ने पौधे वितरण किए,महिला मण्डल संचालक वृक्ष मित्र यशोदा वैष्णव ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण गतिविधि कार्यक्रम के तहत इस बार क्षेत्र के गांवों में एवं मुख्य चौराहों पर निःशुल्क पौधे वितरण शिविर लगाकर प्रकृति के महत्व के बारे लोगो को जागरूक करने के लिए वे अपने जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ एवं पुण्यतिथि जैसे अवसर पर वृक्षारोपण करवाना जैसे कार्य विगत छ: वर्षों से अनवरत किए जा रहा है खासकर अपने बच्चों के जन्मदिवस पर इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है साथ ही महिला वृक्ष मित्र ने बताया कि इस बार उनकी नर्सरी में दस हजार फलदार पौधे तैयार किए गए हैं जिसमें फलदार पौधे अमरूद,आंवला,नींबु,आम,कटहल,बेलपत्र,शहतूत,एवं छायादार पौधों में करंज, गुलमोहर ,कचनार,शीशम,पीपल,पारस पीपल बरगद ,नीम के पौधे तैयार किए गए हैं जिनको रोजाना सुबह 7 से 9 बजे तक नर्सरी से वितरण किए जाते है और अलग अलग स्थानों पर कैम्प लगाकर भी वितरण किए जा रहे हैं इनके द्वारा लगाए गए पांच हजार पौधे अभी जीवित हैं एवं इस वर्ष दो हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है,इनके द्वारा लगाए गए पौधों की देखरेख करने के लिए प्रत्येक गांव में एक वृक्ष प्रमुख नियुक्त किया जा रहा है और वृक्ष मित्र भी तैयार किए जा रहे हैं जो पौधें लगाने के बाद उनकी देखरेख करने का कार्य करेंगे इसी योजना से तक लगाए गए पौधों को जीवित रखा गया है जो अभी 166 जगहों पर पौधारोपण एवं निःशुल्क पौधे वितरण कार्यक्रम कर चुके हैं।
