views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक चल रहे वित्तीय समावेशन एवं संतृप्ति अभियान के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा, मंगलवाड़ शाखा द्वारा डूंगला ब्लॉक की इडरा ग्राम पंचायत में बुधवार को एक दिवसीय संतृप्ति कैंप का आयोजन किया गया।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को वित्तीय रूप से जागरूक बनाना तथा उन्हें विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना रहा। इस दौरान विशेष रूप से प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत निःशुल्क बैंक खाता खोलना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के अंतर्गत बीमा कवर उपलब्ध कराना, अटल पेंशन योजना (APY) के तहत पेंशन सुरक्षा प्रदान करना, निष्क्रिय खातों का पुनः केवाईसी (Re-KYC) द्वारा सक्रिय करना एवं खातों में नामांकन (Nomination) की प्रक्रिया को सरल एवं पूर्ण करना आदि सेवाए उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर वित्तीय सेवा विभाग (DFS), भारत सरकार से भारती गौर, लीड जिला प्रबंधक (LDM) परेश टांक, CFL प्रतिनिधि किशनलाल गामित, कृषि पर्यवेक्षक श्रीलालजी मिनारिया, ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्रप्रकाश शर्मा, एवं बैंक ऑफ बड़ौदा, मंगलवाड़ शाखा के शाखा प्रबंधक श्रीचंद प्रजापति की उपस्थिति रहे।
कैंप में उपस्थित विशेषज्ञों एवं अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को PMJDY, PMJJBY, PMSBY, APY, Re-KYC तथा नामांकन जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं के लाभों की जानकारी सहज एवं सरल भाषा में प्रदान की गई। ग्रामीणजनों ने भी बड़ी संख्या में भाग लेकर योजनाओं का लाभ उठाया।
