views
सीधा सवाल। भूपालसागर। तहसीलदार के पद पर दो वर्ष तक कार्यरत रहे अंकित सामरिया का पहली बार चितौड़गढ़ जिले के बेगूं में उपखण्ड अधिकारी के पद पर स्थानांतरित होने पर स्थानीय ग्रामीणो ने उपखण्ड कार्यालय बेगूं पहुंचकर उपरना व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। सामरिया का भूपालसागर में दो वर्षों का कार्यकाल सराहनीय रहा। उन्होने अपने दो वर्षों के कार्यकाल में ग्रामीणों के मन मे एक अनूठी छाप छोडी जिस कारण खबर सूनते ही ग्रामीण पंहुचे बेगू व स्वागत सम्मान का दौर प्रारंभ किया सामरिया सन् 2022 से 2024 तक भूपालसागर तहसीलदार के पद पर कार्यरत रहे जिनका 2023 में आर ऐ ऐस में चयन हुआ मई 2024 को जयपूर प्रशिक्षण पश्चात सहायक कलेक्टर बांसवाड़ा 2 दिसंबर 2024 से 9 जूलाई 2025 तक कार्यरत रहे जो 21 जूलाई को उपखण्ड अधिकारी बनने पश्चात पहली बार चितौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखण्ड अधिकारी का पदभार ग्रहण करने पर ग्राम पंचायत दोवनी व जाशमा के ग्रामीण बेगूं जाकर बालाजी की तस्वीर भेंट कर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर सूनील कूमार शर्मा दोवनी, जाशमा से राजेश जाट, गोपाल प्रजापत, लोकेश खटीक, शांतिलाल, हुकमसिंह, दीपक सहित अन्य कार्यकर्ता बेगूं पहुंचकर बधाई और अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।