336
views
views

सीधा सवाल। बिनोता। प्रदेश को टीबी क्षय मुक्त बनाने को लेकर विशेष अभियान निक्षय मित्र बनाओ अभियान के तहत निंबाहेड़ा उपखंड के बिनोता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी के मरीजों को निःशुल्क पोषण कीट वितरण किए गया। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर दिनेश मेघवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर आलोक रंजन, सीएमएचओ डॉ तारा चंद गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे निक्षय मित्र बनाओ अभियान के तहत आठ निक्षय मित्र बनाकर पोषण कीट का वितरण डॉक्टर दिनेश मेघवाल ,डॉक्टर ओम प्रकाश धाकड़, डॉक्टर स्वेता गिरिया,रमेश तेली,देवीलाल धाकड़ ,कुलदीप सिंह, आसमा बानो,अफसाना सहित आठ चिकित्सा कर्मियों की ओर से टीबी रोगियों को पोषण कीट वितरित किए गया।