1407
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के सेठवाना गाँव के आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पूर्ण अतिक्रमण नही हटाने को लेजर डूंगला उपखण्ड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक को ज्ञापन सोपते हुए आक्रोश व्यक्त किया। जानकारी अनुसार पिछले दिनों ज्ञापन देते हुए बताया की हमारे गाँव मे सभी जगह पर अतिक्रमण हुआ है जिसमे चरागाह, स्कूल की जमीन, बिलानाम जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रमुख मांग रखी थी जिस पर विगत 25 जुलाई को डूंगला तहसील की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए कुछ जगह अतिक्रमण हटाया , लेकिन आज दोपहर बाद तहसील की टीम वापस कब्जे हटाने के लिए मौक़े पर पहुंची लेकिन कुछ कतिपय जगह से कब्ज़ा नही हटाने की बात को लेकर ग्रामीण ओर सरकारी कर्मचरियों के आमने सामने की स्थिति बन गई एवं ग्रामीणों द्वारा कर्मचारियों की मिली भगत का आरोप लगाया एवं सेकड़ो ग्रामीणों द्वारा अपने अपने स्तर पर डूंगला उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर नियमानुसार कार्यवाही कर कब्जे हटाने की मांग की । ग्रामीणों द्वारा बताया गया की अतिक्रमण नही हटाया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे ।