views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। श्रावण मास के पावन अवसर पर नगर के प्राचीन श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 अगस्त को भगवान शिव की भव्य शाही सवारी नगर भ्रमण पर निकलेगी। ढोल-ताशों और भूतों की बारात के साथ महाकाल स्वरूप में सजे भगवान शिव को हाथी पर विराजमान कर नगर में यात्रा निकाली जाएगी, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
यह शाही सवारी प्रातः श्री ढाबेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर कसोद दरवाजा, आजाद चौक, पीपल चौक, साजन लस्सी, सब्जी मंडी चौराहा, मोती गेट, गणेश मंदिर, होली थड़ा, जेल के सामने, नया बाजार, चित्तौड़ी दरवाजा, दशोरा चौक, डाक बंगला रोड, पंचोली चौक, चंदन चौक, परशुराम सर्कल, शिवाजी चौक, श्रीराम कॉलोनी, नीमच रोड होते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगी।
सवारी में हजारों की संख्या में श्रद्धालु, विशेषकर महिलाएं, उत्साहपूर्वक भाग लेंगी। मंदिर परिसर एवं सवारी मार्ग पर विशेष सजावट की जा रही है और नगर प्रशासन द्वारा सुरक्षा, यातायात एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।