views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। रेलवे स्टेशन पर चिन्हित ऑटो रिक्शा स्टेण्ड पर अतिक्रमण के चलते ऑटो खड़े होने की जगह नहीं मिलने तथा आए दिन पुलिस द्वारा भारी भरकम चालान काटे जाने का विरोध करते हुए ऑटो रिक्शा चालक यूनियन (इंटक) द्वारा जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंप कर ऑटो रिक्शा स्टेण्ड को आरक्षित करने व चालान नहीं काटे जाने की मांग की गई।
सौंपे ज्ञापन में बताया कि चित्तौड़गढ़ में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 व 2 के बाहर समस्त ऑटो रिक्शा के लिए स्टेण्ड चिन्हित होकर आरक्षित है, लेकिन पिछले कुछ समय से कईं लोगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने से ऑटो खड़ा रहने की जगह नहीं मिल पा रही है। थोड़ा सा भी ऑटो इधर उधर खड़ा हो जाता है तो सदर थाना पुलिस द्वारा 500 से लेकर 3000 रुपये तक के चलान काटे जा रहे हैं। भीतर की तरफ यदि ऑटो खड़ा होता है जो जीआरपी थाने द्वारा चालान काट दिया जाता है। भारी अतिक्रमण के चलते ऑटो को खड़ा होने की जगह ही नहीं बची। ज्ञापन में यूनियन ने यह भी बताया कि चित्तौड़गढ़ के पास स्थित सांवरिया जी मण्डफिया धाम में हजारों सैलानी, दर्शनार्थी रेल द्वारा आते हैं जो पर्सनल ऑटो करके दर्शन करने आते-जाते हैं। पुलिस थाना सदर द्वारा इस पर भी चालान काटे जा रहे हैं जबकि कईं दूसरे बस और ट्रावेल्स बसे, टेक्सियाँ वगैरह ओवरलोडेड होकर सांवरियाजी की सवारिया ले जा रही है, दर्शनाथियों से डबल चार्जेज ले रहे हैं, जिनके चालान भी नहीं काटे जाते हैं। केवल और केवल मात्र ऑटो को ही पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। पूर्व में भी ऑटो यूनियन द्वारा ज्ञापन दिया गया था, जिस पर सदर थाना को आदेशित किया गया था किन्तु फिर भी ऑटो वालों के चालान काटे जा रहे हैं। अन्य वाहन नियमों के विपरीत काम कर रहे है फिर भी केवल गरीब ऑटो चालाकें को परेशान किया जा रहा है और उनको रोजी रोटी से बेघर करने पर आमादा है। ऑटो रिक्शा यूनियन से प्लेटफार्म नं. 1 व 2 के बाहर आरक्षित ऑटो स्टेण्ड पर चालान नहीं काटे जाने, अतिक्रमण हटाने तथा अवैध वाहनों के खड़े होने पर पाबंदी लगाने व बिना परमिट वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की।