views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भटवाड़ा कलां में पुरानी गौशाला में पानी भराव व अव्यवस्थाओं के चलते गायों का रखरखाव में आ रही समस्याओं के कारण ग्रामवासियों द्वारा गौशाला को देवनारायण मंदिर के पास नये और अच्छे स्थान पर स्थानान्तरित किया जा रहा है।
श्यामलाल जटिया भटवाड़ा कलां ने बताया कि पुरानी बनी हुई गौशाला की स्थिति बड़ी दयनीय हो गई है। समय के साथ वहाँ पानी भरे रहे से खड्डे, कीचड़ वगैरह से गायों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौ वंश के अच्छे रखरखाव व सारी सुविधाओं को देखते हुए नया स्थान चिन्हित कर ग्रामवासियों द्वारा गौशाला स्थानान्तरित की जा रही है जहाँ पानी, छांव की अच्छी सुविधाएँ होगी और कीचड़ से भी निजात मिलेगी। गौशाला स्थानान्तरण में विजय सिंह, रविसिंह, ईश्वर पारीक, पवन वैष्णव, नारायण जटिया, प्रहलाद भील, सत्तु भील, नारायण प्रजापत, विजेन्द्र सिंह, भगवान अहीर, लाल भील, अजय पारीक, विकास पारीक, शैतान सिंह, बाबलु सिंह, कैलाश जटिया, भंवर गुर्जर, विजय लौहार, यश टेलर, वीरसिंह गौड़ सुखपाल, कन्हैयालाल, भगवान गाडरी, मोहित पारीक सहित कई ग्रामवासियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
