views
छात्राओं ने जाना सीपी आर, बी एल एस व इमर्जेंसी के बारे में

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य व प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने कहा कि राज्य महिला नीति 2021 के गतिविधि कैलेंडर के अनुसार जुलाई माह में हम इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि छात्राएं किसी भी इमर्जेंसी परिस्थिति में अपना ओर अपने लोगों का बचाव कर सके। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अंजू चौहान ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधी नगर से पधारी स्वास्थ्यकर्मी पूनम सुखवाल व कृष्णा यादव ने बेसिक लाइफ सपोर्ट, सी पी आर, डिजास्टर मैनेजमेंट लाल पीला और काले परिस्थिति, हाथ धोने की सुमन टेक्नीक , टीकाकरण के बारे में बताया। महिला प्रकोष्ठ सदस्य डॉ. जसप्रीत कौर ने बताया कि इस कार्यक्रम में 47 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में शंकर मीणा ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधी नगर चित्तौड़गढ़ का आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में डॉ. सी एल महावार, डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, डॉ श्याम सुंदर पारीक,डॉ. प्रीतेश राणा, गोपाल लाल जाट, कौशल जी, दिव्या चारण व वंदना शर्मा उपस्थित रहे।
