views

विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी हुआ आयोजन
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत रत्न एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम साहब की 10 वीं पुण्यतिथि एवं डॉ.कलाम एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी (रजि.) निंबाहेड़ा के दस वर्ष पूर्ण होने पर सोसायटी के तत्वाधान में नगर के विवेकानंद सर्कल स्थित कम्यूनिटी हॉल में बुधवार को आयोजित विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का शुभारंभ पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य में एवं सोसायटी संरक्षक प्रदीप मोदी,भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री आशीष टांक,श्री सवारियां गोशाला संचालक बंशीलाल राईवाल आदि के विशिष्ट आतिथ्य में फीता काटकर व डॉ.कलाम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ.कलाम ने देश की वैज्ञानिक क्रांति में अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि समय की जरूरत है कि हम अपने भावी भविष्य को तकनीकी शिक्षा के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नवलखा ने विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित किए गए विभिन्न विज्ञान से जुड़े मॉडल का अवलोकन कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के दौरान नगर के कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का समापन एवं पारितोषिक वितरण विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता पीसी बैरवा,सहायक अभियंता विपिन कुमार सेन,युवा उद्योगपति पीयूष शारदा,यदुपति सिंघानिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी निंबाहेड़ा के प्राचार्य केएल जोशी,सोसायटी के संरक्षक डॉ.जे.एम.जैन,कमलेश ढेलावत,मोहित स्कूल संचालक प्रकाश चेलावत,सर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष पुष्कर सोनी आदि के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। अतिथियों द्वारा बच्चों को पारितोषिक भेंट वितरित किए गए। आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी व उपरना पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन हिना मेव ने किया।इस मौके पर सोसायटी अध्यक्ष भेरूलाल टांक,संस्थापक अशरफ मेव,उपाध्यक्ष तालिब अहमद,दशरथ कुमार टांक मजहर हबीब,हिमांशु बैरवा,फिरोज खान,इकबाल मेव,शरीफ मेव,श्याम सुंदर अग्रवाल,भोपाल सिंह बोडाना,हिमांशु बैरवा,विकास गायरी,हिना खान,निशात एकेडमी संचालक असीम खान,आदि सहित यदुपति सिंघानिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी निंबाहेड़ा,सर्वोदय मिडिल स्कूल,निशात एकेडमी आदि स्कुलो के विद्यार्थियों सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
