views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिको ने नियमित नियुक्ति प्रदान करने बाबत् उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी के नाम विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को ज्ञापन सोपा। विधायक आक्या ने मौके पर ही कार्मिको के समर्थन में वित्त मंत्री को पत्र प्रेषित कर कार्मिको की समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की।
महात्मा गांधी नरेगा संविदा कार्मिक रतनलाल शर्मा ने विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को सोपे ज्ञापन के बारे में जानकारी देते हुए बताया की नरेगा कार्मिक ग्रामीण विकास विभाग में मनरेगा योजनांतर्गत विगत 18 वर्षो से लगातार अल्प मानदेय पर अपनी सेवाएं दे रहे है। संविदा सेवा नियम 2022 के बिन्दु संख्या 20 के तहत नियमित नियुक्ति देने हेतु वित्त विभाग से ग्रामीण विकास विभाग में कुल 4966 नियमित पद सृजित कर वित्तीय स्वीकृति जारी की गई, तत्पश्चात ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मार्च 2024 में उक्त पदो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई।
नरेगा संविदा कार्मिक रतनलाल शर्मा के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दस्तावेज सत्यापन कराने के आदेश की पालना में जिला स्तर से कार्मिको के दस्तावेज सत्यापन कर विभाग को भिजावाये गये। जिस पर वित्त विभाग द्वारा अक्टुबर 2024 को प्रक्रियात्मक दिशा निर्देश एवं समय तालिका जारी की गई जिसमें दिसम्बर 2024 तक नियमित नियुक्ति प्रदान करने के निर्देश दिये गये। वित्त विभाग के प्रक्रियात्मक दिशा निर्देश के अनुसार पंचायतीराज विभाग में नियम बनाये जाने की बात कही गई लेकिन पिछले 4 महीने से सेवा नियम की पत्रावली विचाराधीन है। मनरेगा कार्मिको ने विधायक आक्या को ज्ञापन प्रेषित करते हुए प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करा अल्प मानदेय कार्मिको को नियमित नियुक्ति प्रदान कराने का निवेदन किया।
इस अवसर पर जेटीए अजहर, भीमराज जाटव, अताय रसुल, लेखा सहायक किशन जीनगर, ग्राम रोजगार सहायक पारसमल बलाई, दिनेश शर्मा, भेरूलाल रेगर, रतनलाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में नरेगा कार्मिक उपस्थित थे।
