views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या की अनुशंषा पर विधानसभा क्षैत्र चित्तौडगढ़ के आठ राजकीय विद्यालयों में क्षतिग्रस्त भवनो में मेजर रिपेयर कार्य के लिए कुल एक करोड़ सात लाख रूपये की स्वीकृति जारी की गई है।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा जारी स्वीकृति के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अगोरिया के क्षतिग्रस्त भवन की मेजर रिपेयर हेतु 10 लाख, उमावि सेंती हेतु 18 लाख, उमावि घटियावली हेतु 12 लाख, उमावि सेमलपुरा हेतु 16 लाख, उमावि गिलुण्ड हेतु 16 लाख, उप्रावि सोकीया के लिए 10 लाख, उप्रावि माताजी की ओरड़ी के लिए 12 लाख व उप्रावि दोलतपुरा के लिए 13 लाख रूपये की स्वीकृती जारी की गई है।
इस स्वीकृति के जारी होने पर विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आभार व्यक्त किया है।
