294
views
views
भक्तिमय माहौल में कल सुबह निकलेगी पदयात्रा, रास्ते में अल्पाहार की व्यवस्था

सीधा सवाल। बिनोता। शेषावतार 1008 श्री कमधज कल्ला जी राठौड़ के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आज शुक्रवार को बिनोता के खाकल देव मंदिर से निंबाहेड़ा स्थित श्री कल्ला जी राठौड़ मंदिर तक करीब 20 किमी की पैदल यात्रा निकाली जाएगी।
खाकल देव विकास सेवा समिति के सदस्य राकेश नाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह खाकल देव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ पदयात्रा का शुभारंभ होगा। यह यात्रा बिनोता से प्रारंभ होकर माइंस रोड, मंडला चारण, डोरिया चौराहा, काचरिया खेड़ी होते हुए निंबाहेड़ा श्री कल्ला जी राठौड़ मंदिर पहुंचेगी।
आयोजकों द्वारा पैदल यात्रियों के लिए मार्ग में विभिन्न स्थानों पर अल्पाहार एवं पेयजल की व्यवस्था भी की गई है, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। भक्तों में इस यात्रा को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
