views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक द्वारा डूंगला उपखंड क्षेत्र के मंगलवार में स्थित राजकीय भवनों का निरीक्षण किया। जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलवाड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंगलवाड़ एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मंगलवाड़ के भवनों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तीनों संस्थानों में कुछ भवन अत्यंत जर्जर एवं उपयोग के लिए अनुपयुक्त स्थिति में पाए गए। जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलवाड़ में एक कक्ष की छत (पाटी) टूटकर गिरने की स्थिति में पाई गई। सुरक्षा की दृष्टि से उपखंड अधिकारी द्वारा उक्त कक्ष को तुरंत प्रभाव से बंद करवाने के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मंगलवाड़ में एक साइड की पूरी बिल्डिंग अत्यंत जर्जर स्थिति में पाई गई। संभावित दुर्घटना की आशंका को देखते हुए उपखंड अधिकारी द्वारा उक्त भवन को बंद करवाते हुए “प्रवेश वर्जित” का नोटिस चस्पा करवाया गया।
निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जर्जर भवनों की स्थिति की रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र ही संबंधित विभाग को मरम्मत/नवीन निर्माण हेतु प्रेषित की जाए, ताकि विद्यार्थियों एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
