views

सीधा सवाल। भूपालसागर। स्थानीय कस्तूरबा गांधी छात्रावास की बालिकाओं के साथ सुरक्षित जीवन, सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल, साइबर क्राइम और साइबर फ्रोड को लेकर पुलिस विभाग,शिक्षा विभाग, मंजरी फाउंडेशन और एल एंड टी फाइनेंस के सहयोग से कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में पुलिस उप अधीक्षक हरजीलाल यादव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र मीणा, पंचायत प्रारंभिक श्रीमती चेतना सारंगदेवोत, समाज सेवी सुरेश गाडरी, हॉस्टल वार्डन विशेषता मीणा, कंप्यूटर ऑपरेटर पूनम सरगरा, मंजरी फाउंडेशन से भाविन, स्वप्निल, अनामिका, डिजिटल सखी कौशल्या गर्ग, यशोदा बैरवा, पार्वती रैगर विद्यालय की अध्यापिकाएं सहित हॉस्टल की 80 से अधिक छात्राएं उपस्थित थी। पुलिस उप अधीक्षक हरजीलाल यादव द्वारा सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करते हुए जीवन के लक्ष्य को तय करने के बारे में कहा। उन्होंने कहा कि आज के समय में लड़कियां सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल नहीं करती है जिसका परिणाम घर वालो को भुगतना पड़ता हैं साथ ही बताया की मुसीबत के समय 112 नम्बर पर कॉल कर तुरंत सहायता मांगे। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सावधान रहने के बारे में बताया। ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अभी आपकी उम्र पढ़ने की है न कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की। अपना लक्ष्य निर्धारित कर उस पर ध्यान दे। न कि अन्य बातों पर। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बालिकाएं देश का भविष्य है क्योंकि देश की प्रथम नागरिक भी एक महिला है। इसलिए हमें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देकर अपना भविष्य सुरक्षित करना है। इस अवसर पर मंजरी फाउंडेशन से भाविन ने मंजरी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। और बताया कि बालिकाओं को डिजिटल जागरूक करने के लिए हम शिक्षा विभाग के साथ मिलकर भोपाल सागर के 11 से अधिक गांवों मे काम कर रहे है। डिजिटल सखी कौशल्या गर्ग ने बालिकाओं को बचत के बारे में बताया। इस अवसर पर विभिन्न कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 4 छात्राओं को मंजरी फाउंडेशन द्वारा पुरस्कार दिया गया। अंत में हॉस्टल वार्डन विशेषता मीणा ने सभी का धन्यवाद किया।
