views
सफाई एवं पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के दिये निर्देश

निम्बाहेड़ा।
राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी एवं स्वामी विवेकानन्द राजकीय जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा के सलाहकार मण्डल (आरएमआरएस) की बैठक विधायक एवं पूर्व यूडीएच श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों द्वारा जिला चिकित्सालय के विकास एवं मरीजों के हित के लिये चिकित्सालय में साफ-सफाई, मेडिकल उपकरण क्रय करने, जिला चिकित्सालय के निर्माणधीन नवीन भवन के कार्य में गति लाने सहित विभिन्न कार्यों एवं विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के आरम्भ में पीएमओ डॉ. राघव सिंह ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं एवं संचालन की जानकारी देते हुए प्रस्तावित विभिन्न कार्यों के एजेंडों के बारे में बताया।
विधायक कृपलानी ने बैठक के दौरान चिकित्सालय में उपचार के लिए आने वाले रोगियों से चिकित्सकों एवं स्टाफ़कर्मियों द्वारा किसी प्रकार का लेन देन ना हो, इसका विशेष ध्यान रखने तथा शिकायत आने पर उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके लिए विधायक कृपलानी ने वार्डों तथा चिकित्सालय परिसर में चेतावनी के बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए।
चिकित्सालय में सफाई और पार्किंग व्यवस्था का रखे विशेष ध्यान- विधायक कृपलानी
विधायक कृपलानी ने जिला चिकित्सालय में सफाई और शौचालयों में गंदगी के बारे में चर्चा करते हुए पीएमओ को चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और संबंधित ठेकेदार को इस संबंध में पाबंद करने के निर्देश दिए। वहीं, जिला चिकित्सालय में नवीन पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ कर आमजन को होने वाली समस्याओं से राहत देने के निर्देश दिए।
इस दौरान भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष एवं आरएमआरएस सदस्य नितिन चतुर्वेदी ने सफाई कार्मिकों एवं सुरक्षा गार्डों की संख्या में बढ़ोत्तरी कर 24 घंटे में शिफ्ट के अनुसार कार्य करवाने का सुझाव दिया।
बैठक में विधायक कृपलानी के साथ पूर्व विधायक अशोक नवलखा, नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा, जिला चिकित्सालय पीएमओ डॉ. राघव सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. के.आसिफ, नर्सिंग अधीक्षक जितेंद्र सिंघवी, मनीष तोलम्बिया, रोहिन भटनागर, हर्षवर्द्धन सिंह आदि मौजूद रहे।
