views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
जिला माहेश्वरी युवा संगठन चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में आगामी 2 व 3 अगस्त 2025 को एक भव्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता "नेक्स्ट जैन सुपरस्टार 2025" का आयोजन स्थानीय इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में किया जाएगा। यह आयोजन जिले में प्रतिभा को निखारने और उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व का अवसर देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
संगठन के जिला अध्यक्ष लोकेश समदानी ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भागीदारी का मौका मिलेगा।
जिला महामंत्री कृष्ण गोपाल हेडा ने प्रतियोगिताओं का विस्तृत विवरण देते हुए बताया कि आयोजन में एकल नृत्य, समूह नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, एकल गायन, म्यूजिकल सोलो, मिस्टर एंड मिसेज महेश्वरी, और दिव्यांग सोलो जैसी विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं होंगी। इनका आयोजन विभिन्न आयु वर्गों – 7 से 14, 14 से 22 और 22 से 40 वर्ष के बीच किया जाएगा।
प्रतियोगिता के साथ-साथ 2 अगस्त को रामद्वारा में दिग्विजयराम जी महाराज के सान्निध्य में सत्संग और फूलों की होली का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं 3 अगस्त को भव्य पारितोषिक वितरण एवं सम्मान समारोह के साथ यह आयोजन सम्पन्न होगा।
