views

सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव गोरा जी का निंबाहेड़ा में लंबे समय तक राजकीय सेवा एक ही स्थान पर निर्वहन करने के उपरांत सेवानिवृत्ति पर ग्राम वासियों द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन कर उज्जवल भविष्य की कामना की ।प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरा जी का निंबाहेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पिछले 30 वर्षों से शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत बुद्धि प्रकाश व्यास के सेवानिवृत्ति पर ग्राम वासियों द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर आत्मीय विदाई दी। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान ओंकार लाल लोहार ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय सरपंच दिनेश चंद्र खटीक विशिष्ट अतिथि निवर्तमान सरपंच बालू राम चित्तौड़िया रहे।अपनी राजकीय सेवा के दौरान शारीरिक शिक्षक बुद्धि प्रकाश व्यास ने क्षेत्र के कई बालक बालिकाओं को जिला एवं प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रोत्साहन में अपना विशेष योगदान दिया हैं।विदाई समारोह के उपरांत ग्राम वासियों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जो गांव के विभिन्न मार्गो से होती हुई राजमार्ग स्थित वाटिका पहुंची जहां श्री व्यास द्वारा समस्त ग्राम वासियों का सामूहिक भोज आयोजित किया गया।
