views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र निम्बाहेड़ा-170 के तहत चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार से बीएलओ और पर्यवेक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदाता सूचियों में पारदर्शिता लाना और हर पात्र नागरिक का नाम सूची में दर्ज सुनिश्चित करना है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि 31 जुलाई व 1 अगस्त को सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक दो पारियों में प्रशिक्षण चल रहा है। पहले दिन गुरुवार को भाग संख्या 01 से 100 तक के बीएलओ का प्रशिक्षण पीएमश्री राउमावि, निम्बाहेड़ा में और भाग संख्या 101 से 174 तक के बीएलओ का प्रशिक्षण पंचायत समिति सभागार में संपन्न हुआ।
कल छोटीसादड़ी के बीएलओ की बारी
शुक्रवार को छोटीसादड़ी उपखंड के भाग संख्या 175 से 295 तक के बीएलओ का प्रशिक्षण पंचायत समिति सभागार, छोटीसादड़ी में आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण दो समूहों में दो पारियों में होगा।
गणना प्रपत्र और दस्तावेजों की दी जानकारी
प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को बताया गया कि वे मतदाताओं को दो प्रतियों में गणना प्रपत्र वितरित करेंगे, जिसे स्वयं मतदाता को भरना होगा। इसके साथ ही 11 प्रकार के दस्तावेजों की जानकारी भी दी गई जो प्रपत्र के साथ संलग्न किए जाएंगे। कार्यक्रम में अधिकारी विकास पंचोली की उपस्थिति में बीएलओ को आयोग द्वारा निर्धारित कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह अभियान पारदर्शी, शुद्ध और अद्यतन मतदाता सूची तैयार करने की दिशा में एक अहम कदम है।