views
छह चरणों में हुई गणना पूरी, श्रद्धालुओं की आस्था का उमड़ा सागर

सीधा सवाल। सांवलियाजी (चित्तौड़गढ़)। मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में ठाकुरजी के भंडार से निकली धनराशि और आभूषणों ने इस बार भी श्रद्धा की मिसाल पेश कर दी। छह चरणों में चली भंडार गणना के बाद मंदिर मंडल ने बताया कि इस माह कुल 28 करोड़ 32 लाख 45 हजार 555 रुपए की आय प्राप्त हुई है। चतुर्दशी के दिन ठाकुरजी की राजभोग आरती के बाद खोले गए भंडार की गणना छह चरणों में की गई।पहले चरण में 7.15 करोड़, दूसरे में 3.35 करोड़, तीसरे में 7.63 करोड़, चौथे में 3 करोड़, पांचवें चरण में 88.65 लाख और अंतिम छठे चरण में 20.85 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई।इन सभी चरणों की कुल राशि 22 करोड़ 22 लाख 76 हजार 77 रुपए रही। इसी भंडार से 410 ग्राम सोना और 80 किलो 500 ग्राम चांदी भी निकली।
भेंट कक्ष से भी मिली बड़ी राशि
मंदिर मंडल कार्यालय में भक्तों ने नगद और मनीऑर्डर के जरिए 6 करोड़ 9 लाख 69 हजार 478 रुपए अर्पित किए। साथ ही 1 किलो 33 ग्राम 300 मिलीग्राम सोना और 124 किलो 400 ग्राम चांदी भी भेंट की गई। गुरुवार को हुए अंतिम चरण की गणना मंदिर मंडल बोर्ड अध्यक्ष हजारी दास वैष्णव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान नायब तहसीलदार शिवशंकर पारीक, लेखाकार राजेंद्र सिंह, मंदिर प्रभारी भेरुगिरी गोस्वामी, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह, स्टोर प्रभारी मनोहर शर्मा सहित मंदिर स्टाफ और बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे। सांवलिया सेठ के प्रति भक्तों की गहरी आस्था एक बार फिर धनराशि और आभूषणों के रूप में प्रकट हुई है।