1659
views
views
सीधा सवाल। प्रतापगढ़। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 ग्राम अवैध एमडी (मेफेड्रोन) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से नशीली एमडी के अलावा एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। एसपी बी. आदित्य ने जानकारी देते हुए बताया कि
थानाधिकारी दीपक कुमार टीम के साथ भुवासिया से गादोला जाने वाले मार्ग पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक बाइक से आता हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर रोका और पूछताछ की। उसने अपना नाम दाऊद पुत्र शेरु अजमेरी, निवासी मंदसौर बताया।
तलाशी लेने पर उसके पास से 23 ग्राम अवैध एमडी बरामद हुई। तत्काल मौके पर ड्रग्स को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
एसपी बी. आदित्य ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत लगातार निगरानी की जा रही है। इस तरह की कार्रवाइयों से नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा है। आने वाले दिनों में और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।