views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय-घटियावली में "एक पौधा मां के नाम" अभियान के तहत 100 पौधे विद्यालय परिसर व विद्यार्थियों के खेत-घर पर लगाए गये ।
विद्यालय पौधारोपण प्रभारी गणपत आमेरिया ने बताया कि खड़ेश्वर महादेव मंदिर समिति की तरफ से ओमप्रकाश आमेरिया ने विद्यालय प्रशासन को 200 पौधे उपलब्ध कराए हैं जिन्हें "एक पौधा मां के नाम" अभियान के तहत विद्यालय परिसर सहित विद्यार्थियों के खेत-घर में लगाए गए।
संस्था प्रधान कैलाश चंद्र खटीक ने विद्यालय परिसर को हरा-भरा करने के इस पर्यावरण हितेषी कार्य पर खड़ेश्वर महादेव मंदिर समिति व सदस्य ओमप्रकाश आमेरिया का अभिनंदन किया और कहा कि विद्यालय परिवार इन पौधों की पूरी जिम्मेदारी से सेवा करेगा। इस अवसर पर विद्यालय के हेमलता वैष्णव,नीलम वर्मा,पुनम कुमारी ,अमर निवास मीणा,प्रीतम मीणा, बसंती लाल रेगर, गिरिराज गुर्जर,लोकेश जाटव,पूजा धाकड़, अंजलि गुप्ता उपस्थित थे।