views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर स्थित सुभाष चौक में एक दुकान के बाहर गाय के बेहोश हाल में पड़ा मिलने और तड़पते देख चित्तौड़गढ़ शहर कांग्रेस हेरिटेज जोन मंडल अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार द्वारा तुरंत उसकी देखरेख करते हुए लोगों की मदद से पशुचिकित्सालय पहुँचा कर उपचार करवाया। इम्तियाज हुसैन लौहान ने बताया कि टैंपो स्टेण्ड पर एक दुकान के बाहर गाय तड़प रही थी, उसके मुँह में से झाग निकल रहे थे और बेहोशी की हालत में थी तो उन्होंने तुरंत आस पास से पानी की व्यवस्था की और उसके ऊपर डाला, जिससे गाय थोड़ी हिली-डूली। उन्होंने तुरंत ही कुछ कार्यकर्ताओं को मौके पर बुलाया और नगर परिषद की पशु वाहन को फोन किया। गाड़ी के पहुँचने पर इम्तियाज हुसैन, अब्दुल कादर, सन्नी अरोड़ा सरदार, राहुल सेन, बबलु, जाकीर सरवानी, हरिश कुमार शर्मा, अक्षय जोशी आदि कार्यकर्ताओं की मदद से गाय को वाहन में चढ़ाया ओर पशु चिकित्सालय पहुँचा कर उपचार कराया।