views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या शुक्रवार को ग्राम धनेतकलां में सगसजी बावजी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होने सगसजी बावजी का दण्डवत प्रणाम कर उनसे चहुं ओर सुख, समृद्धी व खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर विधायक आक्या का भोपाजी द्वारा मेवाड़ी पाग धारण करा व उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओ को संबोधित करते हुए विधायक आक्या ने कहा की ग्रामवासीयो का आशीर्वाद उन्हे हमेशा प्राप्त होता रहा है जिससे उन्हे बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। ग्राम के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर रहते है तथा आगे भी ग्रामवासियो की मांग पर प्रत्येक कार्य प्राथमिकता से कराए जाएगें। विधायक आक्या ने इस अवसर पर आयोजित भजन कीर्तन का लाभ लिया।
इस अवसर पर मूलचंद ठाकुर, कैलाशचंद्र भट्ट, अक्षय शर्मा, बाल मुकुंद भट्ट, दुर्गेश शर्मा, कैप्टन शर्मा, सुनील शर्मा, मुरलीधर शर्मा, रतनलाल जोशी, मानक शर्मा, अनिल भट्ट, पवन शर्मा, देवीलाल तेली, किशनलाल शर्मा, देवकिशन शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
