views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन ब्रह्माकुमारी संस्था, एनएसएस इकाई तथा नयी किरण नशा मुक्ति केंद्र, आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। नई किरण नशा मुक्ति केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर ने पधारे हुए वक्ताओं ने छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, तनाव प्रबंधन, आत्म-जागरूकता एवं आत्म-विकास पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज के युवा वर्ग को तनाव एवं प्रतिस्पर्धा के कारण नशे की ओर झुकाव हो रहा है, जिससे उनका शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास प्रभावित हो रहा है। कार्यक्रम में विशेष रूप से एक वीडियो सत्र आयोजित किया गया, जिसमें गुटखा, बीड़ी, तंबाकू, शराब आदि के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को दर्शाया गया। वीडियो में तंबाकू उत्पादों के सेवन से कैंसर, फेफड़ों की बीमारी, हृदय रोग एवं सामाजिक विघटन जैसे गंभीर प्रभावों को चित्रात्मक रूप में दिखाया गया, जिससे छात्राओं पर गहरा प्रभाव पड़ा।
ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से वक्ताओं ने राजयोग, ध्यान और सकारात्मक सोच के माध्यम से आत्मिक बल और चरित्र निर्माण पर जोर दिया। नयी किरण नशा मुक्ति केंद्र के प्रतिनिधियों (नशा मुक्ति सखी) को नशे से बाहर निकलने के उपायों तथा सहयोग प्रणालियों के बारे में बताया।
प्राचार्य डॉ. कूकड़ा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में जागरूकता उत्पन्न होती है और वे समाज में सकारात्मक योगदान दे सकते हैं।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य डॉ. सी.एल. महावर, डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, डॉ. श्याम सुन्दर पारीक, डॉ. प्रीतेश राणा, डॉ. गोपाल जाट, कौशल, दिव्या चारण, वंदना शर्मा, एनएसएस स्वयंसेवक एवं अनेक छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन सभी ने ई-शपथ ग्रहण व धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
